प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाले सभी लोगों का अभिवादन किया। आज मन की बात के 110वें कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पर्यावरण एवं वनों और वन्य जीव संरक्षण पर बात करते हुए कहा,” 3 मार्च को ‘विश्व वन्य जीव दिवस’ है। इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष ‘वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे’ की थीम में ‘Digital Innovation’ (डिजिटल इनोवेशन) को सर्वोपरि रखा गया है। पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है।”
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “#WorldWildlifeDay के अवसर पर मैं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाले सभी लोगों का अभिवादन करता हूं। चाहे शेर हों, बाघ हों या तेंदुएं हों, भारत में विभिन्न वन्य जीवों की आबादी में लगातार वृद्धि हो रही है। हमें अपने वनों की सुरक्षा और जानवरों के लिए सुरक्षित आवास सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।”