रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है जनरल टिकट के लिए घंटों लाइन में अब उन्हें लगना नहीं होगा इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंड में डिजिटलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब जेनरल टिकट खरीदने वाले यात्री क्य्आर कोड इस्तेमाल कर ऑनलाइन किराया भुगतान कर सकते हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ, बनारस, प्रयागराज और अयोध्या धाम रेलवे वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यह सुविधा मंडल के कुल 19 स्टेशनों पर शुरु की जाएगी।
क्यूआर कोड को स्कैन करके किराये का भुगतान करने की सुविध लखनऊ, बनारस,प्रयागराज और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशनों पर शुरु कर दी गई है वहीं 15 अन्य स्टेशनों पर जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें अकबरपुर, अमेठी, अयोध्या, कैंट, बाराबंकी, भदोही,क जंघई, जौनपुर सिटी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, निहालगढ़, उन्नाव, प्रयागराज, रायबरेली, शाहगंज और सुलतानपुर में शुरु होगी। टिकट खरीदते ही काउंटर पर रखे स्क्रीन पर टिकट वितरण, किराया भुगतान राशि के साथ ही क्यूआर कोड दिखेगा। जिसे यात्री अपने फोन से स्कैन कर किराया का भुगतान कर सकेंगे।