Naugachia Police Big Action: 3.25 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद.. मणिपुर की महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3.25 करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद की है। इस मामले में दो महिला तस्करों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर का वजन करीब 2.1 किलो (2098.41 ग्राम) बताया गया है।
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिपुर से ब्राउन शुगर की एक बड़ी खेप बिहार लाई जा रही है। 18 अगस्त को अवध असम ट्रेन से उतरी दो संदिग्ध महिलाएं एक XUV 300 (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 10 AC 9025) से नवगछिया की ओर जा रही थीं। इस सूचना पर पुलिस ने बिहपुर पावर सब स्टेशन के पास वाहन जांच अभियान शुरू
जांच के दौरान जब पुलिस ने XUV गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी छोड़कर भागने की फ़िराक में था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में गाड़ी में बैठी दोनों महिलाओं के पास से काले रंग के प्लास्टिक पैकेट में पैक ब्राउन शुगर बरामद हुआ। कुल 2098.41 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 से 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे मणिपुर से ब्राउन शुगर लाकर नवगछिया में डिलीवरी करने वाले थे। इसके एवज में उन्हें मोटी रकम दी जाती थी। ब्राउन शुगर को गौतम राय और फरार आरोपी मांगन कुमार को सौंपना था। इस मामले में बिहपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।






















