बिहार के नवादा (Nawada Viral Video) जिले की राजनीति इन दिनों सोशल मीडिया के एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा के केंद्र में आ गई है। सोनसिहरी पंचायत के मुखिया चंदन कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ युवतियों के साथ डांस करते और उन पर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही स्थानीय स्तर से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक बहस का दौर शुरू हो गया है और जनप्रतिनिधियों के आचरण को लेकर नए सिरे से सवाल उठने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव का है। वायरल क्लिप में सफेद कपड़े पहने मुखिया चंदन कुमार मंच या खुले स्थान पर मौजूद युवतियों के साथ ठुमके लगाते दिखाई देते हैं। इसी दौरान वह अपनी जेब से नोट निकालकर उन्हें देते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो की धुन और माहौल को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बिहार की शराबबंदी नीति को लेकर भी तंज कसे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे सामाजिक मर्यादा से जोड़कर देखा है।
वीडियो वायरल होने के बाद जिले में यह मुद्दा सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पंचायत स्तर की राजनीति और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े होने लगे। आलोचकों का कहना है कि मुखिया जैसे पद पर बैठे व्यक्ति से समाज एक आदर्श व्यवहार की अपेक्षा करता है, ऐसे में सार्वजनिक रूप से इस तरह का दृश्य गलत संदेश दे सकता है। वहीं समर्थकों का तर्क है कि निजी कार्यक्रमों में डांस करना कोई अपराध नहीं है।
मामले के तूल पकड़ने के बाद मुखिया चंदन कुमार ने भी सामने आकर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना है और उनके परिवार के निजी कार्यक्रम का है। मुखिया का दावा है कि वीडियो को जानबूझकर गलत तरीके से प्रचारित कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उनके अनुसार वीडियो में न तो कोई आपत्तिजनक गतिविधि है और न ही कानून का उल्लंघन।



















