बिहार के नवादा में सड़क हादसे में तीन बाराती की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नवादा-जमुई पथ के कादिरगंज थाना क्षेत्र के कोनिया पर गांव के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने टक्कर में तीन बाराती की मौत हो गई।
पीयू कर्मचारी संघ के मांगों को छात्र संगठनों ने दिया समर्थन.. राजभवन मार्च का आहवान किया
बताया जाता है कि घटना करीब 2 बजे रात की है। मृतक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के छोटकी पाली गांव के अयोध्या प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार, हीरा सिंह के 42 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र कुमार एवं भीम सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रंजीत प्रसाद के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि बारात छोटकी पाली से रूपौ के धानवां गांव गयी थी।

जानकारी के अनुसार कार सवार शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। नगर थाना क्षेत्र में KLS कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। परिजनों ने बताया कि गणेश विद्यार्थी के बेटे की बारात में शामिल होकर पांच लोग कार से वापस लौट रहे थे। सड़क हादसे ने एकलौते बेटे को छीन लिया।