गया जिले के राजगीर-जठियन मुख्य मार्ग पर अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहड़ा प्रखंड की सारसु पंचायत के तपस्वी नगर एव मिर्चाईगंज के बीच में गुरुवार रात एक कार में एक व्यक्ति को बंद कर जिंदा जला दिया गया। मृतक की शिनाख्त नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत अनेला गांव निवासी सुबोध कुशवाहा के रूप में हुई है।
पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हैं परिजन
राजगीर-जेठियन मुख्य मार्ग से 100 गज अंदर जंगल में एक गाड़ी को आग के हवाले किया गया था। गाड़ी के अंदर जले व्यक्ति का कंकाल भी मिला था। परिजनों ने रोह थाने में सुबोध के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस द्वारा उसकी तलाश नहीं किए जाने एवं मृत मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया।