आगामी 30 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी के के लिए आज भोजपुर जिला NDA की बैठक जदयू जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय,और उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर आगत अतिथियों को बुके, फूलमाला एवं अंगवस्त्र सम्मानित किया गया।

केंदीय पंचायती राज मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ललन सिंह ने इस मौके पर डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा किया साथ ही आगामी 30 मई को विक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी जी की सभा में भाग लेने का आह्वान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से देश का सर गर्व से ऊंचा हुआ है। उन्होंने ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास की दिशा में अग्रसर है।
पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने दिखा दिया ‘अपराधियों का मंगलराज’
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काश्मीर में विगत दिनों निहत्थे पर्यटकों पर हमाला कर हमारे बहनों को सिंदूर उजाड़ने का कार्य करने वाले आंतकवादीयो को उनके घर में घुसकर आपरेशन सिन्दूर के माध्यम से उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर अपने वचन को निभाया उन्होंने शाहाबाद की धरती परप्रधानमंत्री की बिक्रमगंज में आयोजित सभा में शामिल होने की अपील किया प्रभारी मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि आगामी 30 मई को आयोजित सभा में भोजपुर जिला से कार्यकर्ताओं की भागेदारी जबरदस्त होगी। धन्यवाद ज्ञापन जयप्रकाश चौधरी द्वारा किया गया।