पटना में NDA की बैठक हो रही है। बीजेपी ऑफिस में हो रही इस मीटिंग में NDA के दलों के बड़े नेता शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें शामिल होंगे। बैठक में बिहार चुनाव पर मंथन के साथ-साथ पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भी चर्चा हो रही है। बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी भी भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आज बैठक है। इस बैठक में दौरा किस तरह सफल हो और पूरे मामले पर हम लोग बैठकर समीक्षा करेंगे। उनसे पूछा गया कि क्या 2025 से 30 में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इस पर भड़कते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपलोग नैरेटिव सेट मत कीजिए। वहीं बंगाल में हो रही हिंसा पर उन्होंने कहा कि जाकर बंगाल में पूछिए।
बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लगातार बैठक की जा रही है। जिलावार भी तैयारी की जा रही है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ललन सिंह के साथ-साथ अन्य जो बड़े नेता है वह शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया गया है कि पिछले साल 7 लाख 90 हजार लोगों को पक्का मकान दिया था, शेष बचे 5 लाख लोगों को भी जल्द से जल्द पक्के मकान दिया जाए।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज एनडीए की एक बड़ी बैठक हो रही है। मैं कभी जनता दल की कार्यालय में जाकर बैठक करता हूं और जनता दल के लोग भाजपा कार्यालय आकर बैठक करते हैं। यह हम लोगों का प्यार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर के बैठक हो रही है। 24 अप्रैल को जो पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। उसकी सफलता को लेकर और उसकी समीक्षा को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।