बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने एक ऐतिहासिक बजट (Budget 2025 ) पेश किया, जिसकी कुल राशि 3.17 लाख करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। यह बजट राज्य के विकास की दिशा को और भी प्रगति की ओर ले जाने के लिए एक अहम कदम साबित हो सकता है। बिहार सरकार ने इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है, जिससे राज्य में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की नयी लहर का आगाज हो सकता है। बिहार बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए नेताओं ने जमकर तारीफ की है।
राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा : ललन सिंह
केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने भी बजट की तारीफ की है और सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट साझा किया है। केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने लिखा है कि बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट सराहनीय और स्वागत योग्य है, साथ ही यह बजट राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा बिहार.. Budget 2025 को लेकर बोले नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसका प्रमाण बजट के आंकड़ों में स्पष्ट है। 2004-05 में बिहार का बजट मात्र 23,885 करोड़ रुपये था, जो 2025-26 में बढ़कर 3,16,895 करोड़ रुपये हो चुका है यानी 13.27 गुना की वृद्धि। शिक्षा के लिए ही 60,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो 2004 के कुल बजट से ढाई गुना अधिक है।
‘विकास की निरंतरता’ का बजट : विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को ‘विकास की निरंतरता’ का बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के बजट में विकसित बिहार बनाने का ‘विजन’ और ‘विश्वास’ दोनों नजर आता है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि करीब 3 लाख 17 हजार करोड़ के बजट आकार के साथ इसबार के बजट में पिछले साल की तुलना में 38 हजार 100 करोड़ से ज़्यादा की वृद्धि हुई है। 2005 में जब पहली बार NDA की सरकार बनी थी उस समय से राज्य के बजट में 11 गुना की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। साथ ही इस बार के बजट में हमारी डबल इंजन की सरकार ने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की प्रगति का भी रोडमैप सामने रखा है। राज्य की कृषि, महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता, अवसंरचना, ‘क्लीन और ग्रीन’ विकास पहलों के लिए इस बजट को याद किया जाएगा।
ये ऐतिहासिक बजट है : मंत्री संतोष कुमार सुमन
आज के बजट पर बात करते हुए मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि ये ऐतिहासिक बजट है। खासकर महिलाओं, छात्रों, किसानों, युवाओं का सबका ध्यान रखा गया है। ये विकासोन्मुखी बजट है। बिहार का बजट 3 लाख करोड़ के पार गया है। यह देखकर विपक्ष को जवाब नहीं सूझ रहा है। केवल विरोध के लिए विरोध करने से उनका ही सेहत खराब हो रहा है। सकारात्मक दिशा में काम करेंगे तो बेहतर होगा अन्यथा आगे भी उनके लिए कोई रास्ता नहीं है।
‘महिला स्वाभिमान को बढ़ाने वाला है बजट’ : मंत्री लेसी सिंह
बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने बयान जारी कर आम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि राज्य के प्रत्येक पंचायत में गरीब कन्याओं के विवाह हेतु कन्या विवाह मंडप की स्थापना की घोषणा गरीबों के लिए ऐतिहासिक कदम है, जिसमें गरीब भी अपनी बेटी की शादी सुसज्जित तरीके से कर सकेंगी। साथ ही गौरवान्वित महसूस करेंगे।
तेजस्वी यादव ने बजट को बताया जुमला.. बोले- जूठ की स्याही से लिखा हुआ है
लेसी सिंह ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था, महिलाओं को महिला वाहन प्रशिक्षक की व्यवस्था वाली प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना सराहनीय कदम है। साथ ही महिला के लिए सभी जिला मे पिंक बस की व्यवस्था जिसमें ड्राइवर, कंडक्टर महिला ही होगा। ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में गौरवान्वित करने वाला कदम है।