बिहार चुनाव से पहले एनडीए ने महागठबंधन को घेरने का पूरा प्लान बना लिया है। इसके लिए एनडीए ने लालू के शासन काल पर एक फिल्म बनाई है जो पूरे बिहार में दिखाई जाएगी। उससे पहले आज पटना में सीएम आवास पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित NDA के कई बड़े नेताओं ने बुधवार को 2005 से पहले वाले बिहार पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखी।
डॉक्यूमेंट्री में लालू यादव के शासन काल की स्थिति और वर्तमान NDA सरकार के कार्यकाल की तुलना की गई। डॉक्यूमेंट्री के जरिए राज्य में लॉ एंड ऑर्डर, विकास कार्यों और अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं को भी दिखाया गया, ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक मजबूत नैरेटिव तैयार किया जा सके।
VIP चीफ ने ठुकरा दिया है ऑफर.. अभी भी मुकेश सहनी पर डोरे डाल रही बीजेपी !
मिली जानकारी के मुताबिक, डाक्यूमेंट्री देखने के बाद NDA नेताओं के बीच बैठक भी हुई। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा है, इसको लेकर एनडीए नेताओं के बीच बैठक हुई। साथ ही इसमें VIP प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर भी चर्चा की गई। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले NDA में उनकी वापसी हो सकती है।
बता दें मुकेश सहनी के NDA में जाने की चर्चा है। हाल के दिनों में फिर से सत्तारूढ़ गठबंधन के संपर्क में बताए जा रहे हैं। हालांकि, मुकेश सहनी ने कहा है कि हम मजबूती से महागठबंधन के साथ हैं। इसके बावजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया कि उनकी मुकेश सहनी से मुलाक़ात हुई है। और उन्हें महागठबंधन में सम्मान नहीं मिल रहा है।