NDA MPs protest Parliament : ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। जिसको लेकर एनडीए सांसदों ने उनके इस बयान के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

सपा सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से एक महिला सांसद को सांप्रदायिकता के आधार पर बदनाम किया गया ये बिल्कुल गलत है। इसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं। पार्टी की कोई भी विचारधारा हो लेकिन महिलाओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए। शांभवी चौधरी ने कहा कि सबसे ज्यादा शर्म की बात है कि अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति को बचाने के लिए अपनी पत्नी के लिए भी आवाज नहीं उठाई। सपा की पूरी की पूरी राजनीति तुष्टिकरण की है। अपने नेता के लिए आवाज उठाने पर अगर इनका वोटबैंक खराब होगा तो ये अपने नेता के लिए भी आवाज उठाने को तैयार नहीं है।
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा.. राजनाथ करेंगे बहस की शुरुआत
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि भाजपा महिला सम्मान की पूरी परवाह करती है लेकिन यह आश्चर्य की बात है कि जिस महिला के साथ हुए अपमान के खिलाफ हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वह एक मुख्य विपक्षी दल के नेता की पत्नी हैं और एक सांसद भी हैं, एक मौलाना अखिलेश यादव की पत्नी के बारे में कुछ कहे और वे इसे सहन कर लें, यह तुष्टिकरण की राजनीति है। आज समाजवादी पार्टी और पूरा विपक्ष इस पर चुप है।
Reservation for Carpenter: सरकार बनने पर बढ़ई समाज को आरक्षण.. तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान
वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने उनके खिलाफ ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी को लेकर NDA नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि अच्छा होता यदि वे लोग मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा के नेता और बड़े-बड़े मंत्रियों ने मंच से हमारे सेना के अफसरों के लिए जिस तरह की बयानबाजी की, अगर उनके खिलाफ वे (NDA नेता) खड़े दिखाई देते तो ज्यादा अच्छा होता।
सपा सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि डिंपल जी देश की सभी महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं। उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है और एक घटिया बयान है। इस प्रकार का बयान कोई एक पागल ही दे सकता है।