केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बिहार बीजेपी की बैठक में कहा कि एनडीए में पांच दल शामिल हैं, चुनाव चिह्न कोई भी हो, वोट देकर एनडीए को ही जिताना है। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी प्रचंड जीत होनी चाहिए कि पूरे देश में मैसेज जाए। पार्टी में अगर कोई आपसी मतभेद है तो भुलाकर एकजुट होकर NDA को जिताना है।

अमित शाह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर ऊहापोह की स्थिति साफ कर दी। बैठक में साफ कर दिया गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा। अमित शाह ने दो टूक में कहा कि 225 का लक्ष्य है नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस लक्ष्य को पार करना है। सुशासन और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है। बिहार के हर कार्यकर्ता के घर पर BJP का झंडा रहे यह सुनिश्चित हो।
गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (29 मार्च) को बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय में प्रभारी विनोद तावड़े, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सभी विधायक, एमएलसी, सांसद और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामविलास, HAM, RLM को पूरी तरह एकजुट रहना है। बिहार में एनडीए का यही स्वरूप रहेगा। एनडीए बिहार में स्थिर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ये भी कहा कि जंगलराज नहीं आए इसके लिए संकल्पित होकर बीजेपी काम करेगी। आरजेडी के शासनकाल के जंगलराज के मुद्दे को चुनाव में उठाया जाएगा।