भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद संजय जायसवाल (BJP MP Sanjay Jaisawal) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन पर भी बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न दिमाग है न कांग्रेस के पास संतुलित लोग हैं। यह लोग विदेश से फंडिंग करते हैं और उसी के आधार पर जो विदेश के लोग कहते हैं वही कहते हैं।
राहुल गांधी द्वारा यह कहे जाने पर कि जो सिख दंगे हुए, सिख मारे गए, मैं उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं, इस पर उन्होंने कहा कि बिलकुल कांग्रेस को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह बहुत दुखद अध्याय है भारत का। 1947 में जो हिंदुओं की हत्या हुई और सिखों की हत्या हुई इन सब के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
नीतीश कुमार की शराबबंदी से बढ़ रहा है ड्रग्स का चलन.. जदयू महासचिव मनीष वर्मा ने जताई चिंता
वहीं इंडी अलायंस की बैठक पर संजय जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन कोई भी बैठक कर ले क्या फर्क पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि यह जो लोग हैं। यह लोग भ्रष्टाचारी लोग हैं और यह लोग चाहते हैं कि किस तरीके से बिहार में सत्ता लाया जाए और फिर बंटवारा किया जाए। इसको तय करने के लिए ये लोग बैठक करते हैं। बिहार की जनता NDA के साथ थी और NDA के साथ रहना वह उचित समझती है।
उनसे पूछा गया कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा अभी तक फाइनल नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि जिस गठबंधन का कुछ होना नहीं है, उसका चेहरा फाइनल होने से क्या होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए बिलकुल एकजुट है और हम लोग 220 से ज्यादा सीट लेकर फिर से तीन चौथाई बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे।