राजनीति की पृष्ठभूमि पर फिर से सियासी परतें चढ़ने लगी हैं — और केंद्र है बिहार की राजधानी पटना, जहां NDA की बड़ी बैठक ने चुनावी रणभेरी की पहली आवाज़ गूंजा दी है। बीजेपी कार्यालय में हो रही इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग में NDA के दिग्गज नेता जुटे हैं, और माहौल है बेहद गर्म।
बैठक में बिहार चुनावी रणनीति से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे तक पर मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि पीएम का दौरा महज़ सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सियासी संदेशों की बौछार साबित हो सकता है।
जब सवाल से भड़के ललन सिंह: “नैरेटिव सेट कर रहे हैं क्या?”
NDA की एकजुटता पर सवाल उठाना शायद जेडीयू नेता ललन सिंह को नागवार गुज़रा। जब पत्रकारों ने यह पूछ लिया कि “क्या पीएम मोदी बिहार NDA की एकजुटता का संदेश देने आ रहे हैं?” — तो ललन सिंह बिफर पड़े।
उनका जवाब था कि “नरेटिव सेट कर रहे हैं क्या? वो पंचायत दिवस में शामिल होने आ रहे हैं। क्या आपसे लिखवाकर बोलेंगे?”
इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम — सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री श्रवण कुमार और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी जैसे तमाम बड़े चेहरे मौजूद रहे।
‘पीएम दौरा’ या ‘पोल पोजिशन’?
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर ज़मीनी तैयारी ब्लॉक स्तर तक हो रही है। उन्होंने कहा कि “हमारे साथी जिले-जिले, ब्लॉक-ब्लॉक में बैठकें कर रहे हैं। पीएम का दौरा NDA के कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का संचार करेगा।”