[Team Insider]: तीन दशक से दिल छू लेने वाली ख़बरें करने वाले, वरिष्ठ NDTV रिपोर्टर कमाल खान (Kamal Khan) नहीं रहे। हृदय गति रुकने से 62 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। कल देर रात तक उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग (Reporting) जारी रखी, आज सुबह करीब 5 बजे उन्हें असुविधा हुई और वह इस दुनिया को अलविदा कर गए। मशहूर पत्रकार कमाल खान (famous journalist kamal khan) जी का निधन बेहद दुखदायी है। उनका इस तरह से जाना पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है। देर रात तक वो दायित्वों का निर्वहन करते रहे। कमल खान नें फील्ड रिपोर्टिंग कभी नही छोड़ी। उनका खबर पेश करने का अंदाज युवा पत्रकार को प्रेरणा देता था। जानकारी के अनुसार उनकी मौत ह्रदय गति रूक जाने के कारण हुआ है।