उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए NEET-UG परीक्षा में धांधली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नोएडा में नीट यूजी की परीक्षाओं में धांधली कर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार को सेक्टर-तीन से गिरफ्तार कर लिया। इनकी ओर से भोले-भाले लोगों को परीक्षा में पास कराने का लालच दिया जाता था और उसके बदले में उनसे पैसे की डिमांड की जाती थी। यही नहीं यह सेक्टर तीन में बाकायदा ऑफिस बनाकर काम भी कर रहे थे। इनपर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी विक्रम कुमार साह, अनिकेत कुमार शिवपुर वेस्ट सागरपुर दिल्ली निवासी धर्मपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह कॉलिंग मोबाइल फोन, चार निजी मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, अभ्यर्थियों की डाटा शीट, पेन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, चैकबुक, एप्पल मैकबुक समेत एक फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई है। एसीएफ ने इनकी गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर तीन स्थित बी-17 से की है।
संजय चौहान ने थामा RJD का हाथ, JDU को लगा गहरा धक्का
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग रविवार को आयोजित होने वाली नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के परिजनों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर फोन पर धनराशि की मांग कर रहे हैं और इस गैंग के व्यक्तियों का ऑफिस थाना फेज-एक के सेक्टर-3 नोएडा में स्थित है।
STF की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पिछले कुछ समय से प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा कर रहे थे और उम्मीदवारों से परीक्षा में सफलता दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूलते थे। एसटीएफ का कहना है कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है और अन्य राज्यों से भी इसकी कड़ियां जुड़ी हो सकती हैं। पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच तेज कर दी गई है।