देश भर में नीट यूजी परीक्षा 2025 (NEET UG 2025) 4 मई को होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा देश भर के 552 शहरों में एक ही पाली में होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरु होगी और शाम 5 बजे तक होगी। नीट एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। बिहार में इस साल एग्जाम को लेकर कडे़ सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। पिछली बार हुए पेपर लीक को लेकर NTA इस बार सख्त कदम उठा रही है।
आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे, हाजीपुर में फोड़े जायेंगे पटाखे.. बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
बिहार के 35 जिलों में 125 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाया गया है। परीक्षा में महज 24 घंटे से कम का वक्त बचा है। इसी बीच NTA ने बड़ा एक्शन लिया है। NTA नीट यूजी परीक्षा को लेकर अफवाह और झूठी जानकारी फैलाने वाले टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। एनटीए ने गलत सूचना देने वाले बिहार के 15 टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों को साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर को ब्लॉक कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी पढ़ें छात्र
एनटीए ने छात्रों को जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश का अच्छी तरह से पढ़ने की सलाह दी है। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र में फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है। इसके अलावा एक और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना है। इसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा। फोटोयुक्त पहचान पत्र में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, 12वीं कक्षा का फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि में से किसी एक को लाना आवश्यक है।
बांका पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.. SP को लगा दिया फोन, पुलिस पर भड़के
बता दें, नीट यूजी परीक्षा 2025 में प्रदेश से 1.19 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। सिर्फ पटना में 75 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हर जिले में निगरानी समितियां बनाई गई हैं, जो केंद्रों की जांच कर रही हैं। पिछले साल परीक्षा पांच मई को हुई थी जिसमें बिहार सहित कुछ राज्यों में पेपर लीक गड़बड़ी धांधली के आरोप लगे थे।