भोजपुरी में अश्लील गानों को लेकर मशहूर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने चिंता जताई है। बिहार पुलिस हेड ऑफिस में ऑर्गेनाइज किए गए ‘उड़ान’ इवेंट में बिहार की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान पर बातें हुईं। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी मौजूद थीं। नीतू चंद्रा ने महिला पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जब मिडिल क्लास फैमिली से निकलकर हॉलीवुड तक जा सकती हैं, तो कोई भी कुछ भी कर सकता है।

इसके बाद नीतू चंद्रा ने भोजपुरी गानों के कारण फैल रही अश्लीलता पर भी बात की। उनका कहना है कि वल्गर गाने बिहार को बदनाम कर रहे हैं। भोजपुरी के ये अश्लील गाने सुनते ही महिलाएं शर्म से सिर झुका लेती हैं। ऐसे में अश्लील गानों के खिलाफ पीआईएल किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं सभी माता-पिता से दिल से अपील करती हूँ—कृपया अपने बच्चों को इन अश्लील गानों का सही मतलब समझाएँ।
तेज प्रताप यादव को गाली देकर फंस गया Elon Musk का Grok AI.. सरकार कराएगी जांच
आज छोटे-छोटे बच्चे इन पर रील्स बना रहे हैं, बिना जाने कि ये शब्द उनके बचपन और सोच पर क्या असर डाल रहे हैं। क्या हम चाहते हैं कि वे इस गंदगी में खो जाएँ? नहीं! हमें उन्हें अच्छे मूल्यों और सच्ची कला से परिचित कराना होगा। आइए, उन्हें एक सुनहरे भविष्य की ओर ले चलें—जहाँ मनोरंजन, संस्कार और समझदारी साथ-साथ हों। बदलाव की शुरुआत आज और अभी करें।
सालों से पूछताछ के बाद भी नहीं जान पाई ED-CBI?.. रोहिणी आचार्य ने कहा- मकसद सिर्फ प्रताड़ित करना
आपको बता दें, अब डीजीपी ने अश्लील गानों पर बैन लगाने का निर्देश जारी कर दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि बिहार में ऐसा बहुत कुछ है, जिसे सुनाया जा सकता है। एक्ट्रेस ने लोगों को कहा है कि अश्लील गानों के खिलाफ उन्हें आवाज उठानी होगी। न तो ऐसे गाने अब से देखेंगे और न देखने देंगे। न ही ऐसे गाने सुनेंगे और न सुनने देंगे। एक्ट्रेस ने इस इवेंट में कहा कि जब तक ऐसे गानों और कंटेंट के खिलाफ आवाज नहीं उठाई जाएगी, तब तक ऐसे गाने बनते ही रहेंगे।