बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़े प्रशासनिक बदलाव की उम्मीद कर रहे लोगों को झटका लगा है। नीतीश सरकार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल राज्य में कोई नया जिला, प्रमंडल, अनुमंडल या प्रखंड बनाने की कोई योजना नहीं है। सरकार के इस बयान ने खासकर बगहा के लोगों को निराश किया है, जो लंबे समय से अपने क्षेत्र को जिला घोषित किए जाने की मांग कर रहे थे।
गुरुवार को बिहार विधान परिषद में जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सदस्य कुमार नागेंद्र और उर्मिला ठाकुर ने अलग-अलग गैर सरकारी संकल्प के तहत नए जिलों और प्रशासनिक इकाइयों के गठन का मुद्दा उठाया, तो सरकार ने स्पष्ट जवाब दिया। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि “फिलहाल सरकार के पास कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं है। न तो नया जिला बनेगा, न कोई नया प्रमंडल, अनुमंडल या प्रखंड गठित किया जाएगा।”
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी के चलते नए जिलों के गठन को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। खासतौर पर पश्चिम चंपारण से बगहा को अलग कर वाल्मीकि नगर को नया जिला बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान भी बगहा को जिला बनाए जाने के संकेत मिले थे। लेकिन अब सरकार के इस बयान से क्षेत्र के लोगों को गहरा झटका लगा है।
बिहार में 2001 के बाद नहीं बना कोई नया जिला
वर्तमान में बिहार में 38 जिले और 9 प्रमंडल हैं। आखिरी बार 2001 में जहानाबाद को विभाजित कर अरवल को जिला बनाया गया था। इसके बाद से किसी नए जिले का गठन नहीं हुआ है।