राष्ट्रपति भवन से जारी एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में हरियाणा, गोवा और लद्दाख में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही लद्दाख के उपराज्यपाल (LG) ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा के इस्तीफे को भी मंजूरी दे दी गई है। ये सभी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
हरियाणा को मिला नया राज्यपाल: प्रोफेसर असीम कुमार घोष
हरियाणा में अब तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल पद पर थे, जिन्हें अब प्रोफेसर असीम कुमार घोष द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। घोष, जो पहले शिक्षाविद् रहे हैं, को यह नया प्रशासनिक दायित्व सौंपा गया है। बंडारू दत्तात्रेय 2021 से इस पद पर थे, और अभी तक उनके लिए नई भूमिका की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गोवा में गजपति राजू बने राज्यपाल: गठबंधन सहयोगी को पहली बार मौका
गोवा में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता गजपति राजू को नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब मोदी सरकार ने किसी गठबंधन सहयोगी दल के नेता को राज्यपाल पद दिया है। अब तक केंद्र सरकार की नीति भाजपा नेताओं या फिर सेना से जुड़े अधिकारियों को ही यह जिम्मेदारी सौंपने की रही है।
लद्दाख में नया उपराज्यपाल: कविंद्र गुप्ता की नियुक्ति
लद्दाख में बीडी मिश्रा के इस्तीफे के बाद अब कविंद्र गुप्ता को नया उपराज्यपाल (LG) नियुक्त किया गया है। गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और जम्मू-कश्मीर में उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें लद्दाख की राजनीतिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों की गहरी समझ है, जिसके चलते उन्हें यह भूमिका दी गई है।