बीजापुर जिला के अति नक्सलग्रस्त क्षेत्र कोंडापल्ली गाँव में आज एक अनोखा नागरिक अभियान और निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन बी/ई-170 बटालियन CRPF ने किया, जिसका नेतृत्व सरकार राजा रमन, कमाडेन्ट, 170 बटालियन के तहत किया गया। कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक (छत्तीसगढ़ सेक्टर CRPF), एन.के. सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (छत्तीसगढ़ सेक्टर) तथा देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस उप महानिरीक्षक, बीजापुर रेंज जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मार्गदर्शन कर रहे थे।
प्रेस वार्ता में उपस्थित पुलिस अधिकारी और बी/ई-170 बटालियन के वरिष्ठ कमांडिंग ऑफिसर ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, बच्चों की शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। राकेश अग्रवाल ने ग्रामीणों को सरकारी नियमों के पालन और योजनाओं के लाभ उठाने का आग्रह किया। साथ ही, जितेंद्र सिंह, उप कमाडेन्ट एवं प्रेम चन्द यादव, सहायक कमाण्डेन्ट समेत अन्य अधिकारियों ने भी सहयोग किया।
इस अभियान में कोंडापल्ली गांव के 300 से अधिक अदिवासी युवाओं, युवतियों, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।
- महिलाओं को साड़ी, बर्तन, कम्बल, चप्पल वितरित किए गए,
- बच्चों को किताब, कॉपी, पेन, पेन्सिल, जियोमैट्रीक बॉक्स, शॉपनर और खेल सामग्री (क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल किट) प्रदान किए गए,
- पुरुषों को तौलियाँ, चप्पल, साइकिल, टीवी, वॉटर टैंक, सोलर लालटेन, फावड़ा, गैती आदि सामग्रियाँ दी गईं।
इस अवसर पर 170 बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. इन्द्रा और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. विष्णु वर्धन ने उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया और निशुल्क दवाइयाँ बाँटी। कार्यक्रम में ग्रामीणों के लिए संतुलित भोजन की भी व्यवस्था की गई, जिससे स्थानीय लोगों ने अपने जीवन में सुरक्षा और विकास का अनुभव किया।
ग्रामीणों ने बताया कि CRPF के इस अभियान से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा, “अब हमें अपने क्षेत्र में विकास का अनुभव हो रहा है। हम सुरक्षित महसूस करते हैं और हमारी समस्याओं का समाधान हो रहा है।”
अंत में, सरकार राजा रमन ने कार्यक्रम में शामिल सभी कार्मिकों और ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम ने नक्सलग्रस्त क्षेत्र में सरकारी प्रयासों की नई मिसाल कायम की है और यह संकेत देता है कि CRPF न केवल सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान दे रहा है, बल्कि ग्रामीण विकास और सामाजिक उत्थान के लिए भी ठोस कदम उठा रहा है।