केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Union Women&Child Development Minister Smriti Irani) ने दिल्ली में अपनी नई शराब नीति को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब की नई दुकानें खोलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि वह लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को शराब शहर बनाने पर तुली हुई है।
नियमों का उल्लंघन
अरविंद केजरीवाल ने शराब की कई नई दुकानें खोली और साबित कर दिया कि वह मुनाफे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ईरानी ने कहा कि मैं यहां सभी भाइयों से पूछती हूं, कल्पना कीजिए कि एक बहन हर दिन सम्मान और सुरक्षा की उम्मीद में शराब की दुकान से गुजर रही है केजरीवाल उसके संघर्ष के लिए जिम्मेदार हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि शाहदरा के विकास मार्ग में एक स्कूल के पास एक शराब की दुकान को नियमों का उल्लंघन करते हुए खोलने की अनुमति दी गई थी। इसके लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही जिम्मेदार हैं। इधर, नरेंद्र मोदी कहते हैं कि शौचालय बनाओ और अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि शराब पर 30 प्रतिशत छूट प्राप्त करें।
आबकारी नीति के खिलाफ
ईरानी ने आरोप लगाया कि जहां पूरी दिल्ली नई आबकारी नीति के खिलाफ है। वहीं केजरीवाल सरकार मास्टर प्लान और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब की नई दुकानें खोलने में लगी है। बीजेपी एक मंदिर बना रही है और केजरीवाल सरकार उसके पास शराब की दुकान खोल रही है। तिलक नगर में आपको दो गुरुद्वारों के बीच में शराब की दुकान मिल जाएगी। धर्म की एक मर्यादा होती है जिसे केजरीवाल सरकार ने तोड़ा है।