पटना एयरपोर्ट पर मार्च महीने के लिए विमानों की नई समय सारणी जारी कर दी गई है। इस बार नए शेड्यूल में पटना से देवघर की उड़ान शामिल नहीं की गई है। नई सूची के अनुसार, अब हर दिन 86 विमान पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे और यहां उतरेंगे।
NDA नेताओं ने Budget 2025 की जमकर की तारीफ.. ललन सिंह से लेकर विजय सिन्हा तक, जानिए किसने क्या कहा
नई समय सारणी के मुताबिक, पहला विमान सुबह 7:10 बजे इंडिगो की कोलकाता से पटना पहुंचेगा और पहली उड़ान 7:30 बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी। वहीं, रात 10:40 बजे दिल्ली के लिए आखिरी उड़ान उपलब्ध होगी। आखिरी विमान रात 10:45 बजे पटना पहुंचेगा और 11:25 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा।
पिछले शेड्यूल में 78 विमानों की आवाजाही की सूची थी, लेकिन इस बार आठ नए विमानों को जोड़ा गया है। कुल चार एयरलाइंस— इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें जारी रहेंगी। किसी नई विमानन कंपनी का नाम इस बार भी शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल में कुछ नई कंपनियां डीजीसीए को अपने प्रस्ताव सौंपेंगी।
पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उपकरणों की स्थापना का काम जारी है। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल के बाद भी कुछ कार्य बाकी रह सकते हैं।
नई समय सारणी के अनुसार, पटना-दिल्ली मार्ग पर सबसे ज्यादा 26 विमानों की आवाजाही होगी। दिल्ली से पटना आने वाली पहली उड़ान सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी और पटना से दिल्ली जाने वाली पहली उड़ान सुबह 8:30 बजे होगी।
इसके अलावा:
- पटना-कोलकाता मार्ग पर 4 जोड़ी उड़ानें
- पटना-बेंगलुरु मार्ग पर 6 जोड़ी उड़ानें
- पटना-मुंबई मार्ग पर 4 जोड़ी उड़ानें
- पटना-हैदराबाद मार्ग पर 4 जोड़ी उड़ानें
- पटना-भुवनेश्वर और पटना-अहमदाबाद मार्ग पर 2-2 जोड़ी उड़ानें
- पटना-रांची, पटना-लखनऊ, पटना-पुणे और पटना-गुवाहाटी मार्ग पर 1-1 जोड़ी विमान होंगे।