छपरा- सदर अस्पताल भवन की जर्जर हालत से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी नजीर शुक्रवार को देखने को मिली। इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक नवजात शिशु के साथ बेड पर सोई महिला मरीज के बेड पर खिड़की के ऊपरी हिस्से का प्लास्टर का मलबा टूटकर नवजात के बिल्कुल पास गिर गया। मलबे का बड़ा टुकड़ा ठीक नवजात के नजदीक गिरा। यह तो नवजात की किस्मत अच्छी थी कि मलबा उसके ऊपर नही गिरा। वरना एक बड़ी घटना का गवाह बन जाता सदर अस्पताल का प्रसूति विभाग।
बिहार को बंगाल नहीं बनने देना है.. गिरिराज सिंह ने कहा कसम खाइए NDA उम्मीदवार को वोट करेंगे
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने...