द ग्रेट खाली (The Great Khali) के नाम से मशहूर पहलवान आज गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। द ग्रेट खली एक पेशेवर पहलवान हैं। द ग्रेट खाली का पूरा नाम दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है। इन्हें दुनिया द ग्रेट खली के नाम से भी जानती है। द ग्रेट खाली आज दिल्ली पहुंचे हैं जहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने द ग्रेट खली का बीजेपी में स्वागत किया।
विचारधारा से प्रेरित
खली ने कहा कि मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं इसकी विचारधारा से प्रेरित हूं। मैं देश के प्रति उनके काम की प्रशंसा करता हूं। पार्टी की विचारधारा भारत की प्रगति के लिए है और मुझे उम्मीद है कि मैं भाजपा के मानकों पर खरा उतर पाऊंगा।