लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन की कवायद में जुटे विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक अब बेंगलुरु में होगी। इससे पहले पटना में हुई विपक्ष की बैठक के बाद कहा गया कि अगली बैठक शिमला होगी, लेकिन अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने बैठक की जगह बदलने की ऐलान किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि बेंगलुरु में 13 और 14 जुलाई को बैठक का आयोजन किया जाएगा। पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये सत्ता में रहे बिना नहीं रह सकते। राज्य में बीजेपी नेता सत्ता में रहने के लिए बेचैन हैं।
पटना में इस दिन से शुरू हो जाएगी मेट्रो.. सरकार का बड़ा दावा, उंगलियों पर गिना दिए दिन
राजधानीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो परियोजना का पहला फेज – प्रायोरिटी कॉरिडोर (ISBT से मलाही पकड़ी)...