पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को धर दबोचा गया। आतंकी को सदर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के बाद पूछताछ के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
कौन है यह कश्मीर सिंह गलवड्डी?
कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह, पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और लंबे समय से खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था। उस पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के साथ मिलकर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और आतंक फैलाने की साजिश रचने के गंभीर आरोप हैं।
उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120B, 121, 121A और UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) की धाराएं 17, 18, 18B, 38 के तहत मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी NIA के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो पिछले कई महीनों से इस पर नजर बनाए हुए थी।
पुलिस और NIA की संयुक्त कार्रवाई
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कश्मीर सिंह की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर NIA और नगर थाना पुलिस ने छापा मारा। उसकी पहचान पक्की होने के बाद उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई है। इस गिरफ्तारी से खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क की कई परतें खुलने की उम्मीद है।