बिहार में आज सुबह- सुबह कई जिलों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। भागलपुर और भोजपुर जिले में एनआइए की टीम ने रेड मारा है। भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर में छापेमारी की गयी है जबकि आरा में सहार थाना क्षेत्र और चौरी थाना क्षेत्र में दबिश डाली गयी है। छापेमारी में जाली नोट के कारोबार में लिप्त आरोपितों के ठिकानों को खंगाला गया है। छापेमारी में सूत्रों के अनुसार लाखों रुपये बरामद किए गए हैं। कई लोगों से पूछताछ चल रही है। आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल बरामद किया गया है। यह जांच का विषय है कि यह नोट असली है या नकली है, इसकी जांच की जा रही है।
रेलवे में बड़ा बदलाव: कई ट्रेनें रद्द, मार्गों में हुए परिवर्तन, यात्रियों को हो सकती है दिक्कत
भागलपुर में इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर स्थित नजरे सद्दाम के घर में एनआइए की टीम घुसी। स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी। नजरे सद्दाम के परिवारजनों से एनआइए ने पूछताछ भी इस दौरान की है। विगत सितंबर 2024 में भारत नेपाल बॉर्डर के पास बिहार के मोतिहारी में दो लाख रुपए जाली नोटों के साथ पुलिस ने तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें भागलपुर निवासी नजरे सद्दाम की भी गिरफ्तारी की गयी थी।
प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी स्नान लायक नहीं.. NGT में टेस्टिंग की रिपोर्ट पेश
इधर, एनआइए ने आरा में भी दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। आरा में सहार थाना क्षेत्र के कोरन डिहरी टोला और चौरी थाना के छतरपुरा में जाली नोट के कारोबार करने के मामले में एनआईए के टीम द्वारा छापेमारी की गयी। बता दें कि कोरन डिहरी टोला निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र मो. वारिस लगभग पांच माह पहले मोतिहारी से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार हुआ था। इसके ठिकाने को खंगालने अब एनआइए की टीम पहुंची है।