NIFT Spectrum 2024 निफ्ट के वार्षिक कार्यक्रम स्पेक्ट्रम 2024 का समापन सोमवार को हुआ. इसमें स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे थे. एक ओर फैशन का जलवा तो वहीं दूसरी ओर क्रिएटिविटी भी दिखी. किसी ग्रुप ने अपनी सिंगिंग से सबको हैरान किया तो कोई डांस कर तारीफें बटोर रहा था. एक्टिंग, मिमिक्री, फेस पेंटिंग, मॉडलिंग, फैशन शो और डिजाइनिंग के साथ अन्य प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने अपने जौहर दिखाये. सिंगिंग टैलेंट में सिंगल और ग्रुप में कई टीमें शामिल हुए. बॉलीवुड के हिट गीतों से निफ्ट का कैंपस गूंज उठा. इंस्टीट्यूट के सभी पार्टिसिपेंट्स ने अपने इनोवेशन और क्रियेशन को इमोशन्स के साथ बहुत ही खूबसूरती और प्रभावी तरीके से पेश कर दर्शक दीर्घा में बैठे फैकल्टी और स्टूडेंट्स का दिल जीत लिया.
अलग-अलग थीम पर तैयार किया वस्त्र
स्टूडेंट्स ने फैशन शो में रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा. इस दौरान निफ्ट स्टूडेंट्स के किये गये डिजाइनर कपड़े पहन मॉडलों ने कैट वॉक किया. फैशन व टेक्सटाइल डिजाइन के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग थीम पर वस्त्र तैयार किया था. जिसे मॉडलिंग के माध्यम से दिखाया गया. स्टूडेंट्स ने स्विमिंग और बीज, गोटा-पट्टी, लाइट थीम, वेस्टर्न व अन्य डिजाइन को प्रस्तुत किया. यहां तक की पशु-पक्षियों की तरह भी कपड़े डिजाइन किये गये थे. कोई तितली, तो कोई मोर की तरह डिजाइन परिधान को दिखाया. रैंप पर गांवों की झलक भी दिखायी गयी. नाग-नागिन का ड्रेस भी लोगों को काफी पसंद आया. इसके साथ-साथ घड़ियाल, ऑक्टोपस आदि को भी वस्त्र के माध्यम से दिखाया गया.
देर रात तक चला कार्यक्रम, खूब हुई मस्ती
स्पेक्ट्रम 2024 के समापन समारोह में निफ्ट के स्टूडेंट्स ने देर रात तक एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी. इसके बाद स्टूडेंट्स लाइव परफॉर्मेंस व बिट्स बॉक्स और रैप सेशन में खूब झूमे. छात्रों ने डीजे नाइट में भी जमकर डांस किया. बॉलीवुड और कई एलबमों के गानों को गाकर समां भी बांधा. पूरे कार्यक्रम में जहां एक ओर फैशन का जलवा दिखा, वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी की झलक भी देखने को मिली. हर चेहरा अपने अंदर कोई न कोई टैलेंट छिपाए बैठा था. किसी ने अपनी परिधान से जुड़ा टैलेंट दिखाया, तो कोई पेटिंग का, तो कोई रैंप पर अपना जलवा बिखेर कर खूब तालियां बटोरीं. मॉडलिंग और डिजाइनिंग से जुड़े टैलेंट के तो कहने हीं क्या.