Bihar Politics: बिहार की राजनीति इन दिनों बेहद गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार यह दावा कर रहा है कि आगामी चुनाव में भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से सत्ता की कमान नहीं सौंपेगी। लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार ने इस अटकल को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि सभी दलों ने पहले ही यह ऐलान कर दिया है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और जीत के बाद वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
निशांत से जब विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे पूरी तरह चुनाव आयोग का मामला बताया। उनके अनुसार इस पर आयोग ही अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा। विपक्षी दल भले ही इसे बड़ा मुद्दा बना रहे हों, लेकिन जदयू का रुख साफ है कि यह विवाद सरकार का नहीं बल्कि संवैधानिक संस्थाओं का विषय है।
Bihar Politics: नीतीश और नायडू के लिए लाया जा रहा है बिल.. तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया बिहार यात्रा पर भी निशांत ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आते हैं, और आते समय बिहार के लिए योजनाएं और सौगातें भी देते हैं। यह बयान विपक्ष की उस आलोचना के जवाब में माना जा रहा है जिसमें केंद्र पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया जाता रहा है।
नीतीश कुमार के कामकाज पर निशांत ने अपने पिता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीते 20 सालों में मुख्यमंत्री ने लगातार विकास की नींव रखी है। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की बहाली हुई है, आरक्षण की व्यवस्था को और मजबूत किया गया है और अब एक बार फिर शिक्षकों की बड़ी बहाली होने जा रही है। उनके अनुसार नीतीश सरकार ने हमेशा रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर काम किया है और आगे भी विकास की यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
वहीं, जब उनसे तेजस्वी यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि मुख्यमंत्री की तबीयत खराब है और वे सक्रिय राजनीति में सक्षम नहीं हैं, तो निशांत ने इसे पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल स्वस्थ हैं और पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं।






















