Nishant Kumar: बिहार की सियासत इस वक्त और दिलचस्प हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अब खुलकर बयानबाज़ी करने लगे हैं। लंबे समय से शांत और राजनीतिक मंच से दूरी बनाए रखने वाले निशांत ने इस बार राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का सीधा जवाब दिया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उनकी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं। इसके जवाब में निशांत कुमार ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार बीस साल से उनकी नकल कर रहे हैं? बीस साल से बिहार में जो बदलाव हुआ है, वह नीतीश कुमार के काम का नतीजा है।
नीतीश कुमार का काम ही सबसे बड़ा जवाब
निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी है। बिजली से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, बिहार की तस्वीर बदल गई है। मुफ्त 125 यूनिट बिजली देने की घोषणा हो या पिछड़ों को आरक्षण, जातीय जनगणना हो या सड़क और बिजली का जाल बिछाना – हर क्षेत्र में नीतीश कुमार का काम लोगों के सामने है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।
स्वास्थ्य पर उठे सवालों का भी दिया जवाब
हाल ही में नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। इस पर निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल स्वस्थ हैं और वे पहले की तरह पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता उनके काम को जानती है और यही सबसे बड़ी ताकत है।
चुनाव बाद की तस्वीर साफ
आगामी विधानसभा चुनाव पर निशांत कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने दावा किया कि एनडीए भारी बहुमत से चुनाव जीत रहा है। यह उनके आत्मविश्वास को दिखाता है और राजनीतिक गलियारों में इस बयान को नीतीश की सीधी राजनीति में निशांत की सक्रिय एंट्री के तौर पर देखा जा रहा है।
राहुल गांधी और वोटर अधिकार यात्रा पर चुप्पी
जब निशांत कुमार से राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और एसआईआर प्रक्रिया के विरोध पर सवाल किया गया तो उन्होंने संयमित जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का विषय है और इस पर वही फैसला करेगा। साफ है कि निशांत फिलहाल सीधे तौर पर कांग्रेस या राहुल गांधी पर हमला करने से बच रहे हैं।
निशांत अब तक राजनीति से दूर रहे हैं, लेकिन इस बार उनके बयानों में आत्मविश्वास और रणनीति झलक रही है। यह संकेत है कि बिहार की राजनीति में आने वाले दिनों में वह अपनी भूमिका और स्पष्ट कर सकते हैं। तेजस्वी यादव पर सीधा हमला और नीतीश कुमार के कामकाज का बचाव करना बताता है कि जेडीयू की अगली पीढ़ी अब सक्रिय हो रही है।






















