Marathi-Hindi Controversy: मराठी और हिंदी भाषा विवाद लगातार राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। इस बहस ने अब एक तीखा मोड़ ले लिया है, जहां MNS प्रमुख राज ठाकरे और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच सीधा टकराव देखने को मिल रहा है। दरअसल, निशिकांत दुबे ने हाल ही में बयान दिया था कि “हिंदी का विरोध करने वालों को पटक-पटक कर मारेंगे।”
Patna SSP In CM House: राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार ने SSP को किया तलब
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज ठाकरे ने आक्रामक अंदाज़ में कहा, तू हमें मारेगा दुबे? तू मुंबई आजा, समंदर में डुबा-डुबाकर मारेंगे।” ठाकरे के इस तीखे बयान पर अब दुबे ने फिर पलटवार किया है। उन्होंने ठाकरे का वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए तंज कसा है कि “मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?”

विवाद की शुरुआत
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब MNS कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार से मारपीट की, क्योंकि वह मराठी में बात नहीं कर रहा था। इसके बाद निशिकांत दुबे ने झारखंड के गोड्डा से बयान दिया था कि अगर सच में हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू बोलने वालों के खिलाफ भी बोला जाए। उन्होंने ठाकरे भाइयों पर निशाना साधते हुए कहा “अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है।”
Bihar Politics: विधानसभा चुनाव लड़ेंगे निशांत कुमार.. JDU कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर !
इस बयान के बाद राज ठाकरे ने कुछ दिन बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी और दुबे पर सीधा हमला करते हुए कहा “एक सांसद कहता है कि पटक पटक कर मारेगा? क्या इस पर कोई केस हुआ? तुम 56 इंच की छाती लेकर घूमते हो?” साथ ही चेतावनी दी कि अगर मराठी का अपमान हुआ तो “गाल और हाथ की युति जरूर होगी।”