भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नितिन नवीन ने पटना की धरती से ऐसा राजनीतिक संदेश दिया, जिसकी गूंज देशभर की सियासत में सुनाई दे सकती है। मंगलवार को मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में उन्होंने न सिर्फ बिहार की भूमिका को निर्णायक बताया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक भगवा लहराने का लक्ष्य तय है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब बिहार के चुनावी नतीजों को राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है।

अपने संबोधन में नितिन नवीन ने कहा कि बिहार सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि देश की राजनीति की धुरी है। यहां के जनादेश का असर पूरे भारत में दिखता है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भाजपा संगठन को और मजबूत करने के लिए पार्टी एक लाख नए युवा नेतृत्व को आगे लाने की योजना पर काम कर रही है। उनका मानना है कि भविष्य की राजनीति वही तय करेगा, जो जमीन से जुड़कर लगातार जनता के बीच काम करेगा।
नितिन नवीन ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वह देश में रहते हुए संविधान पर सवाल उठाते हैं और विदेश जाकर भारत की छवि को ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लेते हुए दोनों नेताओं को ‘पार्ट टाइम पॉलिटिशियन’ बताया और कहा कि राजनीति में सफलता के लिए फुल टाइम प्रतिबद्धता जरूरी है। उनका कहना था कि पार्ट टाइम राजनीति से न तो संगठन मजबूत होता है और न ही जनता का भरोसा बनता है।
सम्राट चौधरी ने विजय सिन्हा को कर दिया साइड ! खुद खड़े हो गये नितिन नबीन के बगल में
अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें उंगली पकड़कर राजनीति का ककहरा सिखाया। एक के बाद एक जिम्मेदारियां मिलती गईं और जनता के आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि चाहे वह कहीं भी रहें, पटना हमेशा उनके दिल में बसा रहेगा और बिहार के विकास व सम्मान के लिए वह हर मंच पर खड़े रहेंगे।
पटना आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। दोपहर करीब 12.30 बजे जैसे ही वह पटना एयरपोर्ट पहुंचे, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका अभिनंदन किया। एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़, हाईकोर्ट और आयकर गोलंबर होते हुए उनका काफिला मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचा।






















