बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नवीन (Nitin Naveen resignation) ने बिहार सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देकर सियासी हलकों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है। नितिन नवीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल्ली से अपना इस्तीफा भेज दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे अनुशंसा के साथ राज्यपाल को भेजेंगे। राज्यपाल उनका इस्तीफा स्वीकार करेंगे और नितिन नवीन के पास जो विभाग है वह विभाग किसी मंत्री को आवंटित किया जाएगा। संभावना है कि देर शाम तक इस संबंध में अधिसूचना जारी हो जाएगी।
BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नवीन ने नीतीश मंत्रिमंडल से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। उनके पास दो विभागों की जिम्मेदारी थी। नीतीश सरकार में उन्हें पथ निर्माण एवं नगर विकास एवं आवास विभाग का मंत्री बनाया गया था। नितिन नवीन ने इससे पूर्व सोमवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पदभार संभाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया। इससे पूर्व उन्होंने रक्षा मंत्री, पूर्व गृह मंत्री मुरली मनोहर जोशी समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात की।
MGNREGA : अखिलेश यादव ने उठाए रोज़गार और फंडिंग पर सवाल, पप्पू यादव बोले- गांधी को मिटाने की कोशिश
बांकीपुर से पांच बार विधायक चुने गए नितिन नवीन भाजपा के कद्दावर नेता रहे नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं। वे तीन बार से बिहार सरकार में मंत्री पद संभाल रहे थे। दो बार पथ निर्माण के साथ ही नगर विकास की जिम्मेदारी उन्हें दी गई।
अब उनके इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि इन दोनों अहम विभागों की कमान किसे सौंपी जाएगी। राजनीतिक गलियारों में संभावित नामों को लेकर कयास तेज हैं। यह बदलाव केवल विभागीय जिम्मेदारी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों और विकास की दिशा पर भी इसका असर पड़ेगा। खासकर ऐसे समय में जब बिहार में बुनियादी ढांचे और शहरी विकास को लेकर सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट रूप से सामने हैं।
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि नितिन नवीन ने खुद संगठनात्मक दायित्वों पर पूरा फोकस करने के लिए मंत्री पद से हटने का निर्णय लिया। इसे पार्टी की “एक व्यक्ति, एक जिम्मेदारी” की नीति के अनुरूप कदम बताया जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अब उनसे राज्यों के संगठन, चुनावी रणनीति और केंद्रीय नेतृत्व के एजेंडे को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की अपेक्षा की जा रही है।






















