आज यानि 13 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई थी। एक सप्ताह में ये दूसरी कैबिनेट बैठक थी। यही कारण है कि इस बैठक को काफी खास माना जा रहा था। कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में राज्य की सेवा में प्रोन्नति के पदों पर योग्य कर्मियों को कार्यकारी प्रभाव देने के संबंध में फैसला लिया गया है। दुर्गा पूजा से पहले इसे कर्मचारी और अधिकारियों को सरकार के तरफ से बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

