पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 मई 2025 को शाम 4 बजे एक महत्त्वपूर्ण कैबिनेट बैठक बुलाई है, जो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए राहत की खबर लेकर आ सकती है। इस बैठक में करीब 10 लाख से अधिक सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है।
पिछली 25 अप्रैल की कैबिनेट बैठक में DA वृद्धि का मुद्दा चर्चा में तो था, लेकिन उस दिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया था। ऐसे में इस बार की बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
DA Hike: राहत की उम्मीद
बिहार में बढ़ती महंगाई के बीच सरकारी कर्मचारियों को DA बढ़ोतरी की उम्मीद है। केंद्र सरकार पहले ही DA में वृद्धि कर चुकी है, जिससे राज्य सरकार पर भी दबाव है। यदि 16 मई को यह फैसला होता है, तो यह चुनावी साल में नीतीश सरकार की बड़ी सौगात मानी जाएगी।
नौकरी और रोजगार: नई भर्तियों पर भी नजर
नीतीश कुमार की सरकार पहले ही 12 लाख सरकारी नौकरी और 34 लाख रोजगार देने का वादा कर चुकी है। पिछली कैबिनेट बैठक में 3837 नए पदों को मंजूरी दी गई थी और बिजली उपभोक्ताओं के लिए 15995 करोड़ की सब्सिडी का फैसला लिया गया था।
इस बार भी कैबिनेट में नई भर्तियों और पद सृजन को लेकर बड़ा निर्णय संभव है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और ग्रामीण विकास जैसे विभागों में भर्तियों की प्रक्रिया तेज की जा सकती है।