बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने अचनाक जदयू नेताओं की बड़ी बैठक बुला ली है। एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास पर यह महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। जदयू के कई बड़े नेता और कई मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं। वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, जनता दल यू के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के अलावा पार्टी के कई नेताओं को बुलाया गया है।

बिहार विधान परिषद के सदस्य खालिद अनवर, मंत्री जमा खान, मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ मंत्री लेसी सिंह को भी बुलाया गया है। नीतीश कुमार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ कई मुद्दे पर बातचीत करेंगे। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पार्टी के आगे की रणनीति राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा होने की संभावना है।
एनडीए एकजुट है और हम 220 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं : BJP सांसद ने कर दिया बड़ा दावा
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक संगठनात्मक मामलों और बोर्ड-निगम के गठन को लेकर हो रही है। बैठक का आयोजन दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुआ। बैठक में संगठन को लेकर किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए, इसको लेकर गहन मंथन हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में संगठन के पुनर्गठन की दिशा में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी पार्टियों के द्वारा जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है।