देश के लिए शहीद हुए बीएसएफ के जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को दुख की इस घड़ी में नीतीश सरकार 50 लाख रुपये देगी। परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे। यानी पीड़ित परिवार को कुल 50 लाख रुपये का चेक सौंपा जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे। वो छपरा के गरखा थाने क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे। ढांढस बधाएंगे।
इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को छपरा पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद हुए मो. इम्तियाज के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लाल ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं और हमें उन पर गर्व है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी देश की सुरक्षा की बात होती है, बिहारी पीछे नहीं हटते, बल्कि सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने संसद में एक विशेष सत्र (Special Parliament Session) बुलाने की मांग की ताकि भारतीय सेना के जवानों को सम्मान और धन्यवाद दिया जा सके।