रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहार सरकार ने महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है। 9 अगस्त को राज्य भर में महिलाएं सरकारी बसों में बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा उन्हें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके जाने-आने में मददगार साबित होगी।
Sitamarhi में Sita Mandir का ऐतिहासिक शिलान्यास, Amit Shah-Nitish Kumar ने रखी आधारशिला
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि यह निर्णय भाई-बहन के रिश्ते को सम्मान देने और महिलाओं को त्योहार के दिन विशेष सुविधा देने के उद्देश्य से लिया गया है। यह सुविधा सभी श्रेणियों की बसों — साधारण, डीलक्स और वोल्वो — में लागू रहेगी। इसके अलावा राजधानी पटना में संचालित पिंक बस सेवा में भी महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। ये बसें मुख्यतः सगुना मोड़ से गांधी मैदान और गांधी मैदान से एम्स तक संचालित होती हैं।
राहुल गांधी के घर INDI गठबंधन की डिनर मीटिंग.. SIR और ‘वोट चोरी’ को लेकर नेताओं ने रखी अपनी बात
त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए बीएसआरटीसी ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला भी किया है, जिससे महिलाओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, सभी चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे महिलाओं की यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें और इस योजना को कड़ाई से लागू करें। परिवहन निगम ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस पहल का पूरा लाभ उठाएं और रक्षाबंधन को सुरक्षित, सहज और यादगार बनाएं।






















