बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के छठे तल पर नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण करते हुए इस ऐतिहासिक स्थल को जनता को समर्पित किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बापू टावर की विभिन्न मंजिलों का निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। खास तौर पर ग्राउंड फ्लोर, तीसरे और पांचवें तल पर बनी दीर्घाओं में उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन, उनके विचारों और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी ऐतिहासिक भूमिका से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस दौरान भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्द्धन भी किया। बापू टावर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सशक्त एवं प्रभावी माध्यम है। यहां बापू के जीवन को दृश्य एवं श्रव्य माध्यमों से जीवंत किया गया है ताकि यहां आने वाले उनके जीवन दर्शन को सहज रूप में आत्मसात कर सकें। सभी लोगों को एक बार बापू टावर का भ्रमण एवं अवलोकन अवश्य करना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि बापू टावर का अनुभव सभी के लिए अविस्मरणीय रहेगा।
इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को पूरे टावर और प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे, जिनसे मुख्यमंत्री ने संवाद करते हुए उन्हें गांधी जी के विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह टावर नई पीढ़ी को गांधी जी को समझने और उनके आदर्शों को जानने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।”