79th Independence Day Bihar: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली और बिहार के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि राज्य ने न केवल आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई, बल्कि आज भी राष्ट्र निर्माण में मजबूती से खड़ा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जवानों के बलिदान को नमन करते हुए राज्यवासियों के लिए 4 अहम घोषणाएं कीं, जो खास तौर पर युवाओं, उद्योगपतियों और स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देंगी।
पहला ऐलान राज्य में सरकारी नौकरियों के इच्छुक युवाओं के लिए परीक्षा शुल्क में भारी कटौती का है। अब प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (PT) के लिए सिर्फ 100 रुपये शुल्क लगेगा, जबकि मुख्य परीक्षा (Mains) में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस फैसले का सीधा लाभ लाखों युवाओं को मिलेगा और अधिक से अधिक अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार, यह कदम युवाओं को रोजगार के अवसरों के प्रति और प्रोत्साहित करेगा।
दूसरा ऐलान राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने से जुड़ा है। नए उद्योग लगाने वालों को विशेष सहायता दी जाएगी, जिसमें कैपिटल सब्सिडी और जीएसटी से संबंधित प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने का प्रावधान होगा। सभी जिलों में उद्योगों के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और भूमि से जुड़े विवादों को चार महीने के भीतर सुलझाया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि रोजगार देने वाले उद्योगों को प्राथमिकता के आधार पर जमीन दी जाएगी।
तीसरा बड़ा ऐलान स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का है। मुख्यमंत्री ने बताया कि किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा और अरवल जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में चिकित्सा सुविधाएं मजबूत होंगी।
चौथा ऐलान बिहार से बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए है। दीपावली, छठ और होली के मौके पर दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ जैसे शहरों से बिहार लौटने के लिए राज्य सरकार बड़ी संख्या में बसें चलाएगी। साथ ही विशेष ट्रेनों की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 2005 में राज्य का बजट 28 हजार करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।



















