Nitish Kumar Angry: बिहार की सियासत में इन दिनों एनडीए के भीतर मची खींचतान खुलकर सामने आ गई है। सीट बंटवारे पर सहमति बन जाने के बाद भी सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से खासे असंतुष्ट बताए जा रहे हैं। जदयू ने इन सीटों को “अस्वीकार्य” बताते हुए भाजपा से पुनर्विचार की मांग की है। इस विवाद को शांत करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद पटना आने की संभावना है, ताकि वे नीतीश कुमार से मुलाकात कर मामले को सुलझा सकें। सूत्रों के अनुसार अमित शाह मंगलवार को पटना पहुंच सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार ने पहले ही जदयू के लिए 103 सीटें फाइनल की थीं, लेकिन एनडीए में बंटवारे के दौरान पार्टी को केवल 101 सीटें ही मिलीं। इनमें से 9 सीटें ऐसी हैं जिन्हें मुख्यमंत्री ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। बताया जाता है कि इनमें से कई सीटें पहले लोजपा (रामविलास) के खाते में दी गई थीं, जिससे जदयू असंतुष्ट है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि जिन इलाकों से उनकी पार्टी परंपरागत रूप से मजबूत रही है, वहां से उम्मीदवार वही पार्टी उतारे।
इस विवाद के बाद जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के आवास पर देर रात भाजपा और जदयू नेताओं की मैराथन बैठक हुई। अंदरखाने चल रही चर्चाओं के अनुसार, नीतीश कुमार ने अपने नेताओं को भाजपा शीर्ष नेतृत्व से सीधे बातचीत करने का निर्देश दिया है।
इस बीच सोनबरसा सीट का मामला सुर्खियों में है। यहां से जदयू विधायक और मंत्री रत्नेश सदा को पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है, जबकि इस सीट को पहले NDA की साझा लिस्ट में लोजपा रामविलास के खाते में बताया जा रहा था। नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद रत्नेश सदा को पार्टी सिंबल देकर यह साफ संदेश दिया कि जदयू अपने निर्णयों पर अडिग है। रत्नेश सदा मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।
नीतीश कुमार की नाराजगी का असर इतना गहरा रहा कि सोमवार को प्रस्तावित NDA की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को अचानक टालना पड़ा।
अब सबकी नजरें अमित शाह के पटना दौरे पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि शाह की मौजूदगी में भाजपा और जदयू के बीच सीटों को लेकर जारी तनाव को खत्म करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि नीतीश कुमार का कड़ा रुख बताता है कि इस बार वे अपनी पार्टी की सीटों को लेकर किसी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं हैं।






















