बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Assets 2025) ने अपनी संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक किया और आंकड़े देखकर हर कोई चौंक गया। दशकों से राजनीति के केंद्र में रहे, 10 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके और देश की सबसे अनुभवी राजनीतिक हस्तियों में शामिल नीतीश कुमार की आर्थिक स्थिति आज भी एक साधारण मध्यमवर्गीय जीवनशैली की झलक देती है।
घोषणा के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास नकद महज 20 हजार 552 रुपये हैं। उनके नाम कुल तीन बैंक खाते दर्ज हैं, जिनमें जमा राशि भी किसी बड़े पद पर बैठे व्यक्ति की तुलना में बेहद कम है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पटना सचिवालय शाखा में उनके खाते में करीब 27 हजार रुपये हैं, पंजाब नेशनल बैंक की बोरिंग रोड शाखा में लगभग इतनी ही राशि जमा है, जबकि दिल्ली स्थित एसबीआई पार्लियामेंट्री हाउस शाखा में कुछ ही हजार रुपये मौजूद हैं। तीनों खातों को मिलाकर कुल बैंक बैलेंस लगभग 63 हजार 700 रुपये के आसपास है।
वाहनों की बात करें तो नीतीश कुमार के पास सिर्फ एक कार है। यह फोर्ड इकोस्पोर्ट है, जिसका मॉडल वर्ष 2015 बताया गया है। इस कार की कीमत करीब 11 लाख 32 हजार रुपये आंकी गई है। न तो महंगी लग्ज़री गाड़ियां, न ही कई वाहनों का काफिला—उनकी यह संपत्ति भी उसी सादगी को दर्शाती है, जिसके लिए वे लंबे समय से जाने जाते हैं।
अचल संपत्ति के रूप में उनके पास दिल्ली के द्वारका स्थित संसद विहार को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में लगभग 1000 स्क्वायर फीट का एक आवासीय फ्लैट है। यह फ्लैट उन्होंने वर्ष 2004 में खरीदा था, जब इसकी कीमत करीब 13.78 लाख रुपये थी। मौजूदा समय में रियल एस्टेट बाजार के हिसाब से इस फ्लैट की कीमत करीब 1 करोड़ 48 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा उनके पास लगभग 2 लाख रुपये से थोड़ी अधिक कीमत की ज्वैलरी है और घरेलू उपयोग की वस्तुओं सहित कुल चल संपत्ति करीब 17 लाख 66 हजार रुपये बताई गई है।
राजनीतिक करियर की बात करें तो नीतीश कुमार का नाम बिहार की राजनीति में रिकॉर्ड बनाने वालों में शामिल है। वे अब तक 10 बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने अलग-अलग राजनीतिक परिस्थितियों में सत्ता की कमान संभाली और लगातार सक्रिय राजनीति में बने रहे।






















