अपनी समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के बख्तियारपुर (Nitish Kumar Bakhtiyarpur) में राजकीय सम्मान के साथ आयोजित समारोह में जिले के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने नया बाईपास स्थित राघोपुर तिराहा पर शहीद नाथुन सिंह यादव, प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वर्गीय मोगल सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वर्गीय पं. शीलभद्र त्यागी, नवनिर्मित डाकबंगला परिसर में कविराज रामलखन सिंह ‘वैद्य’ और श्री गणेश उच्च विद्यालय परिसर में स्वर्गीय दुमर सिंह की आदमकद प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। प्रत्येक स्थल पर उन्होंने क्षण भर रुककर उन संघर्षों को नमन किया, जिनकी बदौलत आज देश स्वतंत्र सांस ले रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन केवल इतिहास की किताबों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। उनका त्याग और बलिदान समाज के लिए सतत प्रेरणा है और यही कारण है कि सरकार ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत को संरक्षित करना केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र भारती, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर उनके योगदान को याद किया।






















