बिहार में विकास परियोजनाओं की रफ्तार तेज करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Inspection) एक बार फिर पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आए। बुधवार सुबह सीएम अचानक बिदुपुर स्थित कच्ची दरगाह कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे, जहां चल रहे निर्माण कार्य का उन्होंने करीब एक घंटे तक विस्तृत निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी, मुख्य सचिव समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट सीएम को दी।

कच्ची दरगाह से बिदुपुर को जोड़ने वाला यह मेगा ब्रिज प्रोजेक्ट राजधानी पटना और उत्तर बिहार के बीच आवागमन को नया आयाम देने वाला माना जा रहा है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि काम की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए और निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रोजेक्ट हर हाल में पूरा किया जाए। सीएम ने निर्माण की मशीनरी, पिलर स्ट्रक्चर, एलाइनमेंट और सुरक्षा मानकों से जुड़े सभी पहलुओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रोजेक्ट के कई चरणों का काम तेजी से अंतिम दौर में है और यह निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने टीम को चेतावनी के अंदाज में कहा कि देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार विकास कार्यों को लेकर किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं करेगी।






















