बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Bihar Appeal Video) ने शनिवार को एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी करते हुए राज्य की जनता से “एक और मौका” देने की अपील की। इस संदेश में नीतीश कुमार ने 2005 से अब तक के अपने शासनकाल की उपलब्धियों को याद दिलाते हुए कहा कि बिहार ने उस अंधेरे दौर से निकलकर विकास, शिक्षा और आत्मगौरव की दिशा में कदम बढ़ाया है।
जेपी नड्डा का लालू परिवार पर तीखा वार.. एक दौर था जब फिरौती उद्योग था, अब बिहार विकास की राह पर
नीतीश ने अपने संदेश की शुरुआत उस दौर से की जब राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि “2005 से पहले बिहार पिछड़ापन और भय के साए में था। लेकिन जब हमें काम करने का अवसर मिला, तो हमने बिहार की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया।” मुख्यमंत्री ने दावा किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में जो परिवर्तन हुआ, उसने बिहार को देश के विकासशील राज्यों की पंक्ति में ला खड़ा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले बिहारी कहलाना अपमान माना जाता था, आज गर्व की बात है।” उन्होंने इस वाक्य को अपने संदेश का भावनात्मक केंद्र बनाते हुए कहा कि यह सिर्फ विकास की बात नहीं, बल्कि बिहार की आत्मपहचान और अस्मिता की पुनर्स्थापना का प्रतीक है।
वीडियो संदेश में नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पंद्रह साल के कार्यकाल में उनकी प्राथमिकता हमेशा आम लोगों का जीवन बेहतर बनाना रहा। उन्होंने कहा, “एनडीए को एक और मौका दीजिए ताकि हम बिहार को देश के शीर्ष राज्यों में शामिल कर सकें।”
नीतीश ने विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “पहले की सरकारें केवल अपने परिवार के हित में काम करती थीं, हमने पूरे बिहार के परिवार की चिंता की।” यह बयान स्पष्ट रूप से राजद और लालू यादव परिवार पर तंज था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जाति और वर्ग से ऊपर उठकर काम किया और हर तबके को समान अवसर देने की कोशिश की।
महिलाओं के सशक्तिकरण को नीतीश कुमार ने अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं आत्मनिर्भर और शिक्षित हैं। साइकिल योजना और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं ने लाखों लड़कियों की जिंदगी बदली। पहले जहां महिलाएं घरों तक सीमित थीं, अब हर पंचायत में वे निर्णय ले रही हैं।
नीतीश ने अपने संदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में किए गए सुधारों को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों की संख्या बढ़ाई गई है, टेलीमेडिसिन से गरीबों को राहत मिली है और गांव-गांव तक स्कूल खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने गरीबी घटाई, शिक्षा फैलाई और विकास की नींव मजबूत की। वीडियो संदेश का अंतिम में नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहारी कहलाना गर्व की बात है। हमने साबित किया कि अगर नीयत और मेहनत सच्ची हो, तो बिहार जैसा राज्य भी नई पहचान बना सकता है।”






















