भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को धोरैया विधानसभा क्षेत्र (Nitish Kumar Rally Dhoraiya) के रजौन प्रखंड मैदान से एनडीए के पक्ष में चुनावी बिगुल फूंक दिया। हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार सुशासन और विकास की सरकार है, जिसने हर वर्ग की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 19 वर्षों में बिहार ने जिस तरह से विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है, वह एनडीए की नीतियों और जनसमर्थन का परिणाम है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “पहले की सरकारें केवल परिवारवाद में डूबी रहीं, जबकि जनता भय, भ्रष्टाचार और अराजकता के माहौल में जीने को मजबूर थी।” उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव और आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि “जो लोग कभी अपराध और अपहरण को संरक्षण देते थे, वे आज फिर सत्ता में आने का सपना देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब बहुत जागरूक हो चुकी है।”
लालू प्रसाद यादव का दानापुर में रोड शो.. रीतलाल यादव के लिए मांगा वोट
नीतीश कुमार ने जनसभा में जेडीयू समर्थित एनडीए उम्मीदवार मनीष कुमार को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि “यह चुनाव विकास बनाम अराजकता का चुनाव है।” उन्होंने जनता से कहा कि बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में जो प्रगति की है, वह एनडीए की नीतियों की देन है।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि “सात निश्चय-2” के तहत 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 40 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगले पांच सालों में एक करोड़ नए रोजगार के अवसर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का हमारा लक्ष्य तय है और इसे हम पूरा करके दिखाएंगे।”






















