Hajipur Hungama: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाजीपुर दौरे पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री अपने काफिले की ओर बढ़े, तभी भीड़ में मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। ये नारे किसी राजनीतिक विरोधी दल के खिलाफ नहीं बल्कि सीधे स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ थे।

लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर “गो बैक” के नारे लगाए। इससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे ही डिप्टी सीएम का वाहन वहां पहुंचा, नारेबाजी और तेज हो गई। प्रशासन और सुरक्षा बलों ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर तक असहजता बनी रही।
सीएम नीतीश का लालू सरकार पर हमला.. तब शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे
नीतीश कुमार की मौजूदगी में विधायक विरोधी नारे लगना अपने आप में गंभीर है, क्योंकि इससे सत्ता पक्ष के भीतर ही असंतोष और जनता की नाराजगी का संकेत मिलता है। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था ने स्थिति संभाल ली, लेकिन यह घटना सत्ता और जनप्रतिनिधियों के बीच बढ़ते अविश्वास का भी प्रतीक बन गई है।






















