बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद (Nitish Kumar Hijab Controversy) अब सिर्फ राज्य या देश की राजनीति तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल पैदा कर दी है। पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला चिकित्सक के हिजाब को लेकर हुई घटना पर पाकिस्तान का कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी खुलकर सामने आ गया है। उसने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से माफी की मांग करते हुए धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी है, जिससे यह मामला और संवेदनशील हो गया है।
शहजाद भट्टी द्वारा जारी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह खुद को इस्लाम का रक्षक बताते हुए कहता है कि बिहार में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा मुस्लिम महिला के साथ किया गया व्यवहार पूरी दुनिया ने देखा है। उसने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के पास अभी भी समय है कि वे संबंधित महिला और बच्ची से सार्वजनिक रूप से माफी मांग लें। वीडियो में “चेतावनी” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उसने सीधे तौर पर दबाव बनाने की कोशिश की है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ गई है।
हिजाब विवाद के बाद बड़ा फैसला.. नुसरत परवीन ने ठुकराई बिहार सरकार की नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहजाद भट्टी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है और उस पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अक्सर भड़काऊ बयान देता रहा है और खुद को पाकिस्तान व इस्लाम का सिपाही बताता है। ऐसे व्यक्ति का भारत के एक संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री को धमकी देना, इस पूरे प्रकरण को कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से भी अहम बना देता है।
दरअसल, विवाद की जड़ पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय ‘संवाद’ में आयोजित वह कार्यक्रम है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक हजार से अधिक नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। इसी क्रम में जब एक महिला चिकित्सक मंच पर पहुंचीं, तो वह चेहरे पर हिजाब डाले हुई थीं। नियुक्ति पत्र देते समय मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर नाराजगी जताई और हिजाब को लेकर टिप्पणी करते हुए उसे हटाने का इशारा किया। वीडियो फुटेज में महिला चिकित्सक असहज और घबराई हुई नजर आती हैं, जिन्हें तुरंत एक अधिकारी मंच से अलग ले जाता दिखता है। घटना के दौरान मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मुख्यमंत्री को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए, लेकिन तब तक यह दृश्य कैमरों में कैद हो चुका था।






















