केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद से ने कहा कि विपक्ष इशारों-इशारों में नीतीश कुमार को फिर इंडिया गठबंधन या महागठबंधन में बुलाने की कोशिश लगातार कर रहा है लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं होगी। क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पता है कि बिहार के विकास के लिए निश्चित तौर पर वह काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री जिस तरीके से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं ऐसे में विपक्ष की कोशिश नाकाम हो जाएगी।
पटना पहुंचे जयंत चौधरी… नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर का दौरा है। निश्चित तौर पर भागलपुर में प्रधानमंत्री विकास का एक नया आयाम खोलेंगे। बीजेपी के मंत्रियों की केंद्रीय बजट को लेकर जिले में ड्यूटी लगाने पर उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है। सभी लोग जाकर केंद्र की योजना बजट में क्या-क्या मिला है, उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे।
पटना में पोस्टर वार को लेकर RJD की बागी विधायक ने लालू-तेजस्वी पर बोला तीखा हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर कांग्रेस के द्वारा विरोध किये जाने पर उन्होंने कहा कि अरे छोड़िए जो लोग खुद परिवारवाद से घिरे हैं वह क्या बोलेंगे। वह नीतीश कुमार के बेटे हैं। उनके बारे में कुछ बोलना निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि कौन राजनीति में नहीं आता है, अगर नीतीश कुमार के बेटे आ रहे हैं तो इसका विरोध क्यों हो रहा है।
बक्सर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा आज… वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री के मुलाकात पर कहा कि निश्चित तौर पर यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण है और कहीं ना कहीं इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते जो है और भी अच्छे होंगे।